राधे श्याम रटो उमरिया थोड़ी है

राधे श्याम रटो, उमरिया थोड़ी है ll
*थोड़ी है, प्यारे थोड़ी है ll
राधे श्याम रटो, उमरिया थोड़ी है ll

नाव भँवर में, फँसती जावे,
रात भयानक, चढ़ती आवे l
निंदियाँ छोड़ उठो, उमरिया थोड़ी है l
राधे श्याम रटो, उमरिया थोड़ी है l

आयु रात दिन, घटती जावे,
आशा तृष्णा, वढ़ती जावे l
जग से दूर हटो, उमरिया थोड़ी है l
राधे श्याम रटो, उमरिया थोड़ी है l

झूठे जग में, मन भरमावे,
हीरा जैसा, जन्म गवावे l
कृष्ण चरण पकड़ो, उमरिया थोड़ी है l
राधे श्याम रटो, उमरिया थोड़ी है l

हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा, हरे हरे,
हरे रामा, हरे रामा, रामा रामा, हरे हरे ll
अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (987 downloads)