जरा बंशी बजा दे श्यामा

जरा बंशी बजा दे श्यामा मै तो नाचुगा
जरा मुरली बजा दे श्यामा  मै तो नाचुगा

झूम झूम के करु वंदना मै तो तेरी श्याम
चढा खुमारी तेरे नाम की आया हू वृजधाम
मुझे राधे से मिला दे श्याम ....मै  तो नाचुंगा

हुआ दिवाना मै तो तेरा श्याम द्वारिकावाले
ऐसा खोया तेरे प्यार में कान्हा मुरलीवाले
मेरे भाग्य जगा दे श्याम... मै तो नाचूंगा

सुना है मैने भक्तों के वश में होते भग्वान
नरसी और सुदामा का पृभू तूने किया कल्याण
हो मेरी बिगड़ी बना दे श्याम मै तो नाचूंगा।
download bhajan lyrics (809 downloads)