मोरे श्याम ने तनिक टेरी बंसुरिया

मोरे श्याम ने तनिक टेरी बंसुरिया,
कुञ्ज गलियन की मैं तो भूली डगरियाँ,
मोरे श्याम ने तनिक टेरी बंसुरिया,

पनघट पे पोहंची मैं पनिया भरण को,
जाना था जल्दी मैं गइयाँ चरण को,
नटखट कन्हैया ने फोड़ी गगरियाँ ,
मोरे श्याम ने तनिक टेरी बंसुरिया,

मुस्काये घनश्याम और चल खाये,
तेरा बहुत मैंने मूड के न खाये
मोरे श्याम की भोली रसीली नजरियां,
मोरे श्याम ने तनिक टेरी बंसुरिया,

चन्दन की चौंकी पे मोहन बिठायो,
प्रेम सहित दही माखन खिलायो,
बड़े भोले भाले है मोरे सांवरिया,
मोरे श्याम ने तनिक टेरी बंसुरिया,

आये न श्याम याद आती है बतियाँ,
जागत ही भीतत है सदरी ये रतिया,
ढूंढा वृन्दावन मधु भई में वनवारियाँ,
मोरे श्याम ने तनिक टेरी बंसुरिया,
download bhajan lyrics (719 downloads)