तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु

तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,

भटको रस्ता दिखते आये हो,
दीं बंधू नाम तभी तो पाए हो,
आप इस में हो खिलाडी हे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,

अपने भगतो को यु न विसराइये,
दास पर अपने तरस कुछ खाइये,
भगतो से ही आप कहलाते प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,

जिनके माजी बन गये वो कौन थे,
भाव से जिनको पार तारा कौन थे,
वो भी तेरे ही दीवाने थे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,

तेरी मर्जी से चले तेरी डगर,
जोर दिखलाता है फिर वी ये ववर,
फ़र्ज़ अपना तुम निभालो हे प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,
download bhajan lyrics (964 downloads)