बाला ने घुमा के सोटा

जिसने भी इनकी चोकथ पर सिर को झुका लिया,
बाला ने घुमा के सोटा संकट मिटा दिया,

सालासर सरकार का दुनिया में नाम है,
मेहंदीपुर के देव को सबका परनाम है,
अर्जी लगने वाले को अपना बना लिया,
बाला ने घुमा के सोटा...................

प्रभु राम जी का नाम सुन इनको ख़ुशी मिले,
इनकी किरपा से भक्त का जीवन चमन खिले,
मिलने की चाह जो करे उसे दर पे भुला लिया,
बाला ने घुमा के सोटा.....

दुनिया में दूसरा एसा है देवता,
भगतो पे संकतो को आने से रोक ता,
चोखानी ने भजनों से इनको रिजा लिया,
बाला ने घुमा के सोटा......

download bhajan lyrics (955 downloads)