साई मेरा मौला

साई मेरा मौला साई मेरा मौला,
रेहम नजर कर दातेया
साई मेरा मौला साई मेरा मौला

मेरी इबादत तू ही जाने,
सही गलत सब तू पहचाने,
तू वीराने फूल खिलाये,
हम भी खड़े दामन फेहलाये,
तेरा ही सजदा किया रेहम नजर कर दातेया ,
साई मेरा मौला साई मेरा मौला

राहो में समंदर तू है तू है खुदा मेरा शंकर तू है,
बिछड़े आशिक तू ही मिलाये,
भुजते हुए तुझे राग जलाये,
सब ने मुझे ठुकरा दिया रेहम नजर कर दातेया ,
साई मेरा मौला साई मेरा मौला

श्रेणी
download bhajan lyrics (1001 downloads)