मैंने सुनि है चारो और महिमा तेरी साई राम

मैंने सुनि है चारो और महिमा तेरी साई राम,
दिल देता टूटे जोड़ महिमा तेरी साई राम,
मैंने सुनि है चारो और महिमा तेरी साई राम

क्या से ये क्या साई पल में बना दे,
बिगड़ी बना दे बिछोड़े मिला दे,
करता सभी पर गौर महिमा तेरी साई,
मैंने सुनि है चारो और महिमा तेरी साई राम

जिसका नहीं कोई साई उसका सहारा है,
भरदी है झोली तूने लाखो को तारा है,
सुख पाया दुःख दिया मोड़ महिमा तेरी साई राम,
मैंने सुनि है चारो और महिमा तेरी साई राम

हर कोई तुझको चाहे सब के करीब है,
दर तेरे आके बनता उसका नसीब है,
तेरे हाथो में सबकी डोर महिमा तेरी साई राम,
मैंने सुनि है चारो और महिमा तेरी साई राम
श्रेणी
download bhajan lyrics (913 downloads)