ज्ञान की बात जो हो नाम तेरा आये

ज्ञान की बात जो हो नाम तेरा आये,
लव्जो में क्या व्यान करू नाम तेरा आये ,
ज्ञान की बात जो हो नाम तेरा आये,

बुध तो मेरा मात पिता है,
तेरे बिना अब क्या रखा है,
तेरे दर का मैं हु पुजारी ढूंडू मंदिर सारे

ओ बुधा तेरे दर पे आया,
बन के मैं इक तेरा सवाली,
बिन तेरे कैसे जीयु रे तू ही बता बुध मेरे,
ज्ञान की बात जो हो नाम तेरा आये,

प्यार तेरा मुझसे जुडा है बुधा तू कहने लगा है,
तू ही तो मेरा है जहान है तेरे बिन मैं क्या रे,
ज्ञान की बात जो हो नाम तेरा आये,
श्रेणी
download bhajan lyrics (943 downloads)