हर हर महादेव जी जय शंकरा

हर हर महादेव जी जय शंकरा,
तू काल है महाकाल है,
सब कुछ है तेरी रजा ,
हर हर महादेव जी जय शंकरा,

पार्वती माँ संग में रहती जटा में तेरे गंगा बहती,
मस्त हो जाये पी कर प्याला शिव शमभू भोला
हर हर महादेव जी जय शंकरा,

शिव शम्भू कोई भोला कहता तू तो है कण कण में रहता,
देव दैत्य तेरी करते पूजा चरणों में शीश धरा,
हर हर महादेव जी जय शंकरा,
बक्शी जाथल महिमा गाये केवल मूल ते सुल खावे,
तीनो तेरे सेवक भोले जग्गी राम पूरा,
हर हर महादेव जी जय शंकरा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (977 downloads)