मेरी सुन ले पुकार मैं भी आया तेरे द्वार

साई बाबा साई बाबा साई बाबा
मेरी सुन ले पुकार मैं भी आया तेरे द्वार,
ले के श्रद्धा अपार साई बाबा
तू ही राम साई राम तू ही श्याम साई श्याम,
राधे श्याम साई श्याम सीता राम साई राम,
तू ही राम साई राम तू ही श्याम साई श्याम,

तेरे दर सा और न दूजा घर घर होती साई पूजा,
मुझको देदो थोड़ा प्यार करलो अर्जी ये स्वीकार,
चरणों में जगह दो बाबा ,
साई बाबा साई बाबा साई बाबा

मैं न और कही जाऊँगा सब कुछ शिरडी से पाऊंगा,
मेरी सुन ले तू अरदास साई मैं हु तेरा दास मुझे ठुकराना न बाबा,
साई बाबा साई बाबा साई बाबा

तेरे दर जुक ते है शहंशाह मेरी तो औकात ही क्या है,
साई सच्ची तू सर्कार करदो करदो बेडा पार,
चन्दन आस लेके आया,
साई बाबा साई बाबा साई बाबा
श्रेणी
download bhajan lyrics (753 downloads)