तेरा भला करेंगे साई हर शन

सुबह सुबह कर तू साई दर्शन साई दर्शन,
सुबह सुबह कर तू साई दर्शन होंगे तुझपर साई प्र्शन,
तेरा भला करेंगे साई हर शन तू कर साई सुमिरन,

साई की भभूति माथे लगा कर फिर तू काम पे जाय कर,
अंग संग तेरा रहे गे साई करे गे साई तेरी फ़िक्र,
अर्पण कर अपना तन मन साई चरणों में कर वंदन ,
तेरा भला करेंगे साई हर शन तू कर साई सुमिरन,

श्रद्धा और सबुरी अपना कर तू भी चल साई पथ पर,
साई सदा तेरी लाज रखेंगे रख विश्वाश तू साई पर,
साई को वसा कर अपने नैन तू आजा साई शरण,
तेरा भला करेंगे साई हर शन तू कर साई सुमिरन,

साई की महिमा जो भी गाते मन चाहा फल वो पते,
साई से प्रेम जो भी करते साई अपने दर उन्हें बुलाते,
आजा बनकर दास पवन तू साई के हवाले कर जीवन,
तेरा भला करेंगे साई हर शन तू कर साई सुमिरन,

श्रेणी
download bhajan lyrics (929 downloads)