हो रेहम कर्म हम पर शिरडी के साई बाबा

हो रेहम कर्म हम पर शिरडी के साई बाबा,
बड़ी आस लेके आये शिरडी के साई बाबा,
हो रेहम कर्म हम पर शिरडी के साई बाबा,

जिसे सबने है निकाला साई ने है सभाला,
बड़ी आस लेके आये शरिडी के साई बाबा,
हो रेहम कर्म हम पर शिरडी के साई बाबा,

होक मायूस मैं भी तेरे दर पे मैं भी आया हु,.
तेरे कदमो में बाबा मैंने सिर को झुकाया है
सुन रखा है तेरे दर पे जो भी आता है,
उसकी बिगड़ी को बाबा पल में तू बनाता है,
बड़ी उम्मीद लेके दर पे तेरे आया हु,
रेहम कर दो रेहम की फर्यादे लाया हु,
हो रेहम कर्म हम पर शिरडी के साई बाबा,

किरपा है साई करदो झोली हमारी भरदो,
चमका दो अब नसीबा शिरडी के साई बाबा,
हो रेहम कर्म हम पर शिरडी के साई बाबा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (691 downloads)