आज नया साल साईं दर मनायेगे

आज नया साल साईं दर मनायेगे,
गुण बाबा जी के गायेगे,
आज नया साल .......

नये साल की खुशिया लेने बाबा के दर आये,
किरपा सब पे करता साईं सोये भाग जगाए,
गुण शिर्डी में हम सब गायेगे,
आज नया साल .......

बाबा जी के नाम की मस्ती सब को मस्त बनाये,
शरदा और सबुरी जो रखते फल बाबा से पाए ,
आज दिए भी दर पे ज्गायेगे,
आज नया साल .......

ॐ साईं राम की गूंज है भगतो चारो और है छाई,
पंकज पिंके से भगतो से साईं संदेया करवाई,
ढोल खुशियों के हम सब भ्जाये गे,
आज नया साल .......

श्रेणी
download bhajan lyrics (901 downloads)