श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम सांवरिया

श्याम श्याम मेरे श्याम श्याम सांवरिया ....

पंछी ये दिल मेरा उड़ उड़ जाए
पल पल तुझको पुकारे
ढूंढे बस तुझे श्याम तुझको ही चाहे
पल पल तुझको निहारे
तू कर दित्ता की मेरा लगदा ना जी
चलदा न है बस मेरा दस करां की

देखा तेरा रूप सांवरे देखता ही रह गया
कजरारे नैनो की झलक दिल मेरा ले गया
तू कर दित्ता की मेरा लगदा ना जी
चलदा न है बस मेरा दस करां की
पंछी ये दिल मेरा..........

हारे का सहारा सांवरा जब मेरे साथ है
दुनिया का डर नाम मुझे थामा तूने हाथ है
तू कर दित्ता की मेरा लगदा ना जी
चलदा न है बस मेरा दस करां की
पंछी ये दिल मेरा..........

तूने दिया साथ सांवरे मुझ बेसहारे को
यूँ ही नहीं कहती दुनिया श्याम तारण हारे वो
तू कर दित्ता की मेरा लगदा ना जी
चलदा न है बस मेरा दस करां की
पंछी ये दिल मेरा..........

श्रेणी
download bhajan lyrics (916 downloads)