जन अभियान है तु बहुत महान

हे सुना जन अभियान एक मिशन चलाता है,
कोरोना वारियर्स को वो सम्मान दिलाता है
जन अभियान है तु बहुत महान

जो है घूमते सडको पर उन्हे राह दिखाता है,
जहा ना पहुँचे है मदद वहा खुद ये जाता है
जन अभियान है तु बहुत महान

हम प्रार्थना करे या दुआए करे,
आओ कोरोना से लडे
साथ मिलकर कहे और अब ना सहे
अब तो इसको भगा के रहे...

हे नमस्ते अभियान जिसे मैं चलाता हू,
इन करोडो भारतीयों को बुलाता हू
जन अभियान है तु बहुत महान

चाहे डाक्टर्स हो चाहे सैनिक हो,
अब उनकी सुरक्षा करे
वो ही भगवान है इस विपदा में तो
आओ मिलकर सलाम करे...
आओ मिलकर नमस्ते करे...
आओ मिलकर हम वंदन करे...

सैनेटाइजर मास्क का वितरण कराता हूँ,
सामाजिक दुरी को अब तो मैं निभाता हूँ
जन अभियान है तु बहुत महान



Singer Yogesh Prashant Nagda Dhar ंप
9179011869,8269337454
श्रेणी
download bhajan lyrics (740 downloads)