मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा

मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,
मुझपे आई बहलाओ को दूर करो जरा,

मेरी पुकार सुनो इक बार हर बोले बाबा जटाधार,
तेरी राह हम तक ते है आ मेरा कार्लो उदाहर
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,

तेरा नाम जपते है  नमो  शिवाये रट ते है,
सुना है तेरे भक्तो के पल में सब दुःख कट ते है,
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा,

तू ही तिरलोकी नाथ सिर पे हमारे रख दो हाथ ,
भोले अब तो आ जाओ हम को दर्श दिखा जाओ,
मेरे शंकर मेरे शंकर पधारो जरा
श्रेणी
download bhajan lyrics (714 downloads)