साई राम साई राम साई राम बोल

साई राम साई राम साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साई राम बोल,

मन गबराये मन बहकाये तो साई राम बोल,
बोल मेरे संग संग साई राम बोल,
साई राम साई राम साई राम बोल
बोल मेरे मनवा साई राम बोल,

शारदा सबुरी को मन में बसा के,
साई के नाम का दीप जला के,
किसमत के बंद दवार तू खोल,
बोल मेरे मनवा साई राम बोल,

बिन मांगे मेरे साई सब देंगे,
बीच भवर नैया पार करेंगे,
मन धीरज रख ॐ साई बोल,
बोल मेरे मनवा साई राम बोल,

विघ्न विनाश्यक सतगुरु साई मात पिता और गुरु भी साई,
सतगुरु साई अति अनमोल
बोल मेरे संग संग साई साई राम बोल,

श्रेणी
download bhajan lyrics (774 downloads)