साईं चरणों में है दुनिया याहा

साईं चरणों में है दुनिया याहा,
मेरे साईं मेरे बाबा सब से महान

मन से मैं तुझको पुकारू सुन विनती मेरी चले आना
बोले हो नाथ तुम्ही हो तुम ही हो अल्लाह बाबा राम रहीम साईं तुझमे वसे
तू ही सब का मालिक है
मेरे साईं बाबा मेरे भोले बाबा
मेरे साईं मेरे बाबा .......

बन के फ़कीर मेरे राजा तुमने ये जीवन काटा,
रेहना जाए कोई भूखा दर दर जाके माँगा
बिक्षा मांगी तुमने साईं सब के लिए
तू ही देने वाला है
मेरे साईं बाबा मेरे भोले बाबा
मेरे साईं मेरे बाबा .......

साईं चरणों में है दुनिया यहा,
मेरे साईं मेरे बाबा सब से महान
बड़े ही निराली है साईं तेरी मुस्कान
मेरे साईं बाबा मेरे भोले बाबा
मेरे साईं मेरे बाबा .......
श्रेणी
download bhajan lyrics (673 downloads)