साईं राम मेरे साईं मेरे साईं राम

साईं राम मेरे साईं मेरे साईं राम
साईं राम साईं राम

जपु मैं तेरा नाम साईं छोड़ के सारे काम साईं सुबहो श्याम
साईं राम मेरे साईं मेरे साईं राम

तेरे चरणों में मिलती है खुशियों की सोगात
तेरी किरपा से साईं सब बन रहे है काज
मैं तो मांगू कुछ नही बस मांगू तेरा साथ
शिर्डी वाले साईं बाबा सब है तेरे हाथ
साईं राम मेरे साईं मेरे साईं राम

दुखियो का तू ही सहारा मेरे साईं राम
जिस ने भी तुझको है पुकारा लेके तेरा नाम
सब पे किरपा करदो साईं करता हु अरदास
जो भी दर पे आये साईं पूरी होती आस
साईं राम मेरे साईं मेरे साईं राम

मुझको भी रस्ता है दिखाया ईशा करदी पूरी
तेरी रहमत से साईं दुःख ना रही मज़बूरी
कैसे शुकर करु मैं तेरा सुन ली मेरी बात
गा रहा है दर पे जोगी बन कर तेरा दास
साईं राम मेरे साईं मेरे साईं राम
श्रेणी
download bhajan lyrics (674 downloads)