मेरे साईं बाबा मेरे साईं बाबा

मेरे साईं बाबा मेरे साईं बाबा साईं मेरे हर लेते है जन्म जन्म की व्यादा,
मेरे साईं बाबा मेरे साईं बाबा

तेरी भभूती साईं बाबा कर देते है कमाल
दुखियो के दुःख दूर करे निर्धन को करे माला माल,
शर्त एक है रटता जाए जो साईं नाथ की माला
मेरे साईं बाबा मेरे साईं बाबा

भगत तुम्हारे साईं बाबा तेरी आँख के तारे
सचिन तेरा भी साईं बाबा तेरे है सहारे,
तेरे भजन को गा कर मैं भी केहलाता हु राजा
मेरे साईं बाबा मेरे साईं बाबा

ईशा बस इक दास की साईं
तेरी शिर्डी आऊ,
तेरी शिर्डी आकर मैं भी दर्श तुम्हारा पाऊ,
करदो किरपा अब साईं बाबा,
है यही अभिलाषा
मेरे साईं बाबा मेरे साईं बाबा
श्रेणी
download bhajan lyrics (707 downloads)