देखले बनके तू साईं का मौज उडाएगा

देखले बनके तू साईं का मौज उडाएगा,
तेरे नजदीक संकट न आएगा
देखले बनके तू साईं का मौज उडाएगा,

रोते चेहरों को ये हसाता है
फूल खुशियों के ये खिलाता है,
दाता ऐसा तू जग में न पायेगा
देखले बनके तू साईं का मौज उडाएगा,

मेरे साईं का प्यार ऐसा है,
माँ पिता करते हां जी वैसा है
उमर भर इनकी महिमा तू गाये गा,
देखले बनके तू साईं का मौज उडाएगा,

साईं के दर का है असर कुंदन,
बाँध लेता है प्रीत का बंधन,
मेरे बाबा का रंग चढ़ जाएगा ,
देखले बनके तू साईं का मौज उडाएगा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (670 downloads)