तेरे बिना मेरे साईं हाय मैं जी नही सकता

तेरे बिना रे तेरे बिना
तेरे बिना मेरे साईं हाय मैं जी नही सकता
तेरे बिन जी नही सकता,
तेरे बिना रे तेरे बिना

सपनो में आले वाले निंदिया उड़ाने वाले,
मुझको तद्पाने वाले रातो जगाने वाले
ओ मेरे साईं हाय मैं जी नही सकता
तेरे बिन जी नही सकता,

यादो में आना तेरा दिल है दीवाना तेरा
मुखड़ा सुहाना तेरा शिर्डी ठिकाना तेरा,
ओ मेरे साईं हाय मैं जी नही सकता
तेरे बिन जी नही सकता,

ओ मेरे साईं शिर्डी वाले ये जीवन अब तेरे हवाले
सुन ले मेरे दर्द के नाले आके मुझको गले लगा ले
ओ मेरे साईं हाय मैं जी नही सकता
तेरे बिन जी नही सकता,
श्रेणी
download bhajan lyrics (595 downloads)