मुंडल बाबो सेठ

मुंडल बाबो सेठ, चारों सतियाँ ही सेठानी है,
या तो केड की महारानी है,मुंडल बाबो सेठ....

दरबार है प्यारा,सारे जग से न्यारा है,तू द्वारे जाके देख,
किस्मत बनाती है,दुखड़े मिटाती है,तू द्वारे जाके देख,
केडवाली माँ, सारी दुनिया में निराली है,
या तो केड की महारानी है,मुंडल बाबो सेठ....

दिल में बिठाके देख,माँ ने रिझाके देख,आवेगी मावड़ी,
भक्तां के सागे जो,रिश्तो बनायो है,निभावेगी मावड़ी,
शक्तिज्योत ये माँ, आंकी दुनिया दिवानी है,
या तो केड की महारानी है मुंडल बाबो सेठ....

ममता लुटावै है,या लाड लडावै है,
कुलदेवी म्हारी भोली है,
भक्तां ने भावे है मन ने लुभावै है कुलदेवी म्हारी प्यारी है,
मधु जो गावे या तो माँ की मेहरबानी है,
या तो केड की महारानी है,मुंडल बाबो सेठ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (594 downloads)