साईं करना कर्म नए साल पे इतना

साईं करना कर्म नए साल पे इतना ,
बाबा करदो कर्म नए साल पे इतना

पाऊ प्यार तेरा पाया हनुमत ने राम जी से जितना
बाबा करदो कर्म नए साल पे इतना ,

साईं मेरा बनो तुम सहारा
तुम बिन कोई नही है हमारा,
तेरी रहमत का दरिया है इतना बड़ा मेरे जीवन का तू ही किनारा
रहू खुश मैं सदा चाहे गम ये सताए मुझे कितना
साईं करना कर्म नए साल पे इतना ,

बाबा लेलो जन्म तुम दोबरा पावन शिर्डी है धाम तुम्हारा,
सचे मन से जिसने भी नाम जपा उसका चमका है पल में सितारा
प्रेम दास तेरा प्यार करता है बाबा तुम्हे कितना
साईं करना कर्म नए साल पे इतना

श्रेणी
download bhajan lyrics (801 downloads)