हे योगेशवर हे परमेश्वर

हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर
सत्य मार्ग के बन कर सादक
बड़ते रहे सदा कर्तव्य पथ पर
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

ना गबराए ना रुक पाए
ऐसा साहस विश्वास दो भर
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

छा जाए आल्हात मिट जाए विश्वाश
सुख शांति सद भावना हो घर घर
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

युक्ति हो शुधि हो एहार वेय्ह्वार
यादे बनी रहे प्रभु तेरी हर पल
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर

भारत माता का मान बडाये,
जीयो गीता की परेणा पा कर
हे योगेशवर हे परमेश्वर
ऐसी किरपा प्रभु हम सब पे कर
श्रेणी
download bhajan lyrics (533 downloads)