साईं म्हारो म्हारो पालन हारो

सुन लो सुन लो चाँद सितारों
साईं म्हारो म्हारो पालन हारो,
सुन लो सुन लो चाँद सितारों

चमक रही है गगन पेऐसे जैसे चमके भाग्य हमारो
आओ जमीन पे उतर के आओ साईं पे अपना तन मन वारु
सुन लो सुन लो चाँद सितारों

जग है दीवाना तेरा साईं तेरे ही गुण गाते है सब
सब का मालिक एक है साईं नारा है सचा तेरा बस
डूबे जिसकी नैया साईं तुम उसको बस पार उतारो
सुन लो सुन लो चाँद सितारों

समज गई साईं सब से सोना दर तेरा है शिर्डी
पार लगा या डूबा दे मुझको साईं तेरी मर्जी
जो भी आये दर पे तेरे उसकी बना दे बिगडी,
सुन लो सुन लो चाँद सितारों

श्रेणी
download bhajan lyrics (628 downloads)