कब हमको दर्शन दिखाओगे

कब हम को दर्श दिखाओ गे मेरे साईं शिर्डी वाले
कब अपने दर पे बुलाओ गे मेरे साईं शिर्डी वाले
मेरे साईं शिर्डी वाले मेरे साईं शिर्डी वाले
कब हम को दर्श दिखाओ गे मेरे साईं शिर्डी वाले

निष् दिन बाबा ध्यान लगावे तेरे नाम की ज्योत जलावे
अब कितना हमें तरसाओ गे मेरे बाबा शिर्डी वाले

आस पड़ोसी सब ताना मारे बाबा तुम दुनिया को तारे
कब बाबा हम को तारो गे मेरे साईं शिर्डी वाले

साईं बाबा मेरे बड़े दयालु साईं बाबा मेरे बड़े किरपालु
कब हम पे किरपा बरसाओ गे मेरे साईं शिर्डी वाले
श्रेणी
download bhajan lyrics (516 downloads)