मुझे मिल गया सहारा साईं तेरे नाम का

मेरा मुझ में कुछ नही जो कुछ है सो तेरा
तेरा तुझको सोंप दू क्या लागे है मेरा

मुझे मिल गया सहारा साईं तेरे नाम का
अब मुझको गम नही अपनी सुबहो शाम का
मुझे मिल गया सहारा साईं तेरे नाम का

मेरी भी विनती सुन लो हे शिर्डी साईं बाबा
बन के खड़ा सवाली झोली है मेरी खाली
मेरी भी झोली भर दो हे शिर्डी साईं बाबा
मुझे मिल गया सहारा साईं तेरे नाम का
श्रेणी
download bhajan lyrics (557 downloads)