साईं मेरे साईं मेरे तू मेरा मैं तेरी

साईं मेरे साईं मेरे तू मेरा मैं तेरी हु
तेरे बिना ये जीवन मेरा तू माटी की डेरी हु
ओ मेरे साईं साईं बाबा शिर्डी वाले साईं राम

सब के बिगड़े काम किये है जिस ने बाबा तेरे ध्यान किये है
मेरा भी ध्यान किया करो बस तेरे मैं साथ रहू
साईं मेरे साईं मेरे तू मेरा मैं तेरी हु

तूम जैसा न कोई पालनहार तुम ही हो मेरी सच्ची सरकार,
शिर्डी का दर्शन होता रहे हर दम तेरा ध्यान करू
साईं मेरे साईं मेरे तू मेरा मैं तेरी हु

तेरे किरपा से साईं बाबा घर हमारा चलता रहे,
सुनेतर पर उपकार रहे मैं अंजली तेरी दासी रहू
साईं मेरे साईं मेरे तू मेरा मैं तेरी हु
श्रेणी
download bhajan lyrics (464 downloads)