तेरी महिमा कुछ और है कोई भी समझ न सका

बाबा  मेरे साईं बाबा  जो तुझ से मिला है कंही न मिला ,
बाबा मेरे साईं बाबा जोह तुझ से मिला है कंही और न मिला .

तेरी महिमा कुछ और है ,कोई भी समझ न शका ,
बाबा मेरे साईं बाबा जो तुझ से मिला है वोह कंही न मिला .


तेरी ही सेवा साईं , कुछ और न काम कोई
कृपा जो तेरी हो जाए  रख ना बस  लाज मेरी .

तेरी महिमा कुछ और है ,कोई भी समझ न शका ,
बाबा मेरे साईं बाबा जो तुझ से मिला है वोह कंही न मिला .

शिर्डी है  धाम तुम्हारा , हर दिल में रहते  हो ,
भक्तो का दुःख हरते हो तुम , शुख के पल देते हो ,

तेरी महिमा कुछ और है ,कोई भी समझ न शका ,
बाबा मेरे साईं बाबा जो तुझ से मिला है वोह कंही न मिला .

'' साईं का दीवाना मन हमारा '' @ फेसबुक पेज  
श्रेणी
download bhajan lyrics (952 downloads)