शिरडी की पावन भूमि

शिर्डी की पावन भूमि को मेरा प्रणाम
प्रणाम तेरी शिर्डी  को मेरा प्रणाम
साई राम प्रणाम तेरी शिरडी को साई प्रणाम

शिरडी ये तेरी बाबा ,दिल में उतर गई
ऊदी लगाई जब से किस्मत बदल गई
झोली थी  खाली मेरी, वो भी तो भर गई
सरकार, साई राम तेरे नाम को प्रमाम
प्रणाम तेरी ...

तेरा करम हुआ तो, हम शिरडी जाएंगे
पाकर के तेरा दर्शन ,भाग खुल जाएंगे
नाम लेने से तेरा ,भव से तर जाएंगे
सरकार, साई राम तेरे नाम को प्रणाम
प्रणाम तेरी.....................

भगतों का लगता मेला ,वो शिरडी गांव में
बाबा बिराजे मेरे ,निमवा की छाव में,,,
श्रद्धा सबुरी भर दो,जीवन की नाव में
सरकार, साईराम तेरे नाम को प्रणाम
प्रणाम तेरी ..............

साईराम...साईराम....साईराम......साईराम....


साई नमन पवार
9165492050
श्रेणी
download bhajan lyrics (950 downloads)