साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम

साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम,
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम

अमीरी का पर्दा उठा करके तो देखो,
बाबा से नजरे मिला कर तो देखो,
भुला दो गये दुःख तुम सरे ज़िन्दगी के,
साईं से नजरे मिलाकर तो देखो,
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम,

पाँव में शाले है मुख पे है लाली,
ईद मानते बाबा मानते  दिवाली,
साईं से रिश्ता बना कर तो देखो,
बाबा की शिरडी में जा कर तो देखो,
साईं राम साईं राम साईं.................

येही आरजू है येही है तमना की साईं तुझे मैं,
देखू रूबरू साईं तू ही तू मेरे दिल में है तू,

लगया दुखियो तुमने गल्ले,
हमें भी गल्ले से साईं लगाते रहो,
साईं राम साईं राम साईं तेरा नाम
तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम
श्रेणी
download bhajan lyrics (971 downloads)