एक तेरा सहारा रहे सांवरे

एक तेरा सहारा रहे सांवरे,
एक तेरा सहारा रहे सांवरे,
फिर जगत के सहारे रहे ना रहे,
फिर जगत के सहारे रहे ना रहे,
एक तेरा सहारा रहे सांवरे,
एक तेरा सहारा रहे सांवरे,
आसरा एक तेरा रहे सांवरे,
आसरा एक तेरा रहे सांवरे....

है उजड़ती यहाँ जग,
ये बस्ती सभी,
ख़ाक में मिलती है,
यहाँ हस्ती सभी,
दिल में तेरा उजाला रहे सांवरे,
दिल में तेरा उजाला रहे सांवरे,
चाँद सूरज उजाले रहे ना रहे
एक तेरा सहारा रहे सांवरे,
एक तेरा सहारा रहे सांवरे,
आसरा एक तेरा रहे सांवरे,
आसरा एक तेरा रहे सांवरे....

तू मेरा ही मेरा हर कोई कह रहा है,
आज तक साथ जग में ना कोई रहा,
साथ तेरा ही बस एक रहे सांवरे,
साथ तेरा ही बस एक रहे सांवरे,
साथ दुनिया का फिर ये रहे ना रहे,
साथ दुनिया का फिर ये रहे ना रहे,
एक तेरा सहारा रहे सांवरे,
एक तेरा सहारा रहे सांवरे,
आसरा एक तेरा रहे सांवरे,
आसरा एक तेरा रहे सांवरे....
रहे सावरे ….
रहे सावरे ….
रहे सावरे ….
रहे सावरे …..
श्रेणी
download bhajan lyrics (401 downloads)