मेरे श्याम सलोने सरकार बना दो बिगड़ी मेरी

ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी.....

अर्जी है मेरी मर्जी तुम्हारी,
वृंदावन के बांके बिहारी,
मेरे जीवन के आधार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी...

मुरली मनोहर नंद के लाला,
यशोदा नंदन मदन गोपाला,
मेरी विनती है बारंबार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी....

सुना है जो तेरी शरण में आए,
उसके सब दुखड़े मिट जाएं ,
इस सेवक से क्यों नहीं प्यार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
बिगड़ी मेरी श्याम बिगड़ी मेरी,
ओ मेरे श्याम सलोने सरकार,
बना दो बिगड़ी मेरी....
श्रेणी
download bhajan lyrics (479 downloads)