करने दीदार बाबा आया हु

तुम मेरी झोली भर दो मुझपर एहसान करदो,
मेरे सरकार बाबा आया हु तुम्हारे दर पे ,
करने दीदार बाबा आया हु तुम्हारे दर पे,

मेरे गम ने भुत रुलाया मुझको मेरे बाबा,
इस दुनिया ने खूब सताया मुजको मेरे साईं,
मैं हु किस्मत का मारा मेरा घर विषम सितारा मैं हु लाचार,
करने दीदार बाबा आया हु ...............

मुझको खुद से दूर न करना ऐ शिर्डी के राजा,
जाऊ कही तो कहना मुझसे आजा आजा आ जा,
अपना बना लो बाबा दिल में वासा लो बाबा,
करने दीदार बाबा आया हु ..........

अब तो मेरे सिर पर बाबा नजर करम करदो,
दर का सवाली हु मैं तुम्हरे झोली मेरी भर दो,
दिल में है नाम तुम्हारा बन जाओ मेरा सहारा,
करने दीदार बाबा आया हु ..................

श्रेणी
download bhajan lyrics (878 downloads)