मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तू है

मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है,
मेरी हर एक मुश्किल का हल भी तु है,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है....

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है....

तु ही बिगाड़े तु ही सवाँरे,
तेरा खेल बड़ा है न्यारा,
बन सहाय तु मेरा हर पल,
जब जब मैंने दिल से पुकारा,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.....

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है……

तेरे बिन मै कुछ भी नहीं हु,
तुझसे ही सर मेरे जीवन का,
शिव तुझसे ही मेरी खुशियां है,
तुझसे ही नाता मेरे तन मन का,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.....

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है...

जब जब मैंने अरज लगायी,
तेरी करुना तब तब पायी,
बिन मांगे ही सब दे डाला,
जग में है प्रभु तेरी प्रभुताई,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.....

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है....

दूर ना करना अपनी शरण से,
लगा के रखना अपने चरण से,
ऐसी भक्ति देना भोले,
मुक्ति पाऊ जनम मरण से,
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.....

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु,
मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है...
श्रेणी
download bhajan lyrics (481 downloads)