जय जय बाबा बर्फानी

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

बोलो बाबा अमरनाथ की जय
बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम
बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम

चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम
चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

पथ गामी सब मस्त है
पथ गामी सब मस्त है
दर्शन महादेव झट पट होंगे
जब जंगल पर्वत स्वस्थ रहेंगे
बाबा तभी प्रकट होंगे

सारे पर्वत पेड़ तराई
शिव ही तो है
शिव ही तो है

सेवा का प्रसाद मिठाई
शिव ही तो है
शिव ही तो है

बाबा को सेवा श्रध्दा
पूर्ण समर्पित भक्त है प्यारा
वीथि मंदिर प्रांगण स्वच्छ रखे
संकल्प हमरा

स्वच्छ रखेंगे पूर्ण धाम स्वीकारते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो
भक्त संग जिम्मेदारी क्रितार्ते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय
जय जय

बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम
बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम

चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम
चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय
जय जय

कोई भी कुछ मलिन ना फेके
दृष्टि डारते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो
पग पग अपने आस पास निहारते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो

यात्रा और पर्यावरण सवारते चलो
जय जय बाबा बर्फानी पुकारते चलो

बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम
बाबा अमरनाथ बम बम
भोले हम में उनमे हम

चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम
चढ़ते पर्वत कदम कदम
डमरू डम डम डम डम डम

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

जय जय बाबा बर्फानी
जय जय बाबा बर्फानी
जय जय

बोलो बाबा अमरनाथ की जय
श्रेणी
download bhajan lyrics (428 downloads)