सुबह शाम साईं आरती मैं तेरी गाऊँ

हर पल तेरा दीदार साईं,
है यही ख्वाहिश शिर्डी मैं आऊँ,
है ये तमन्ना, बस यही ख्वाहिश, शिर्डी मैं आऊँ,
हर पल शिर्डी वाले तेरा दर्शन पाऊँ,
साईं जी, साईं जी, साईं जी, साईं जी,
साईं जी, साईं जी, साईं जी, मेरे साईं जी.....

सुबह शाम साईं आरती मैं तेरी गाऊँ,
है ये कामना मैं शिर्डी.. हर बार आऊं,
हरदम साईं नाम की मैं जोत जलाऊँ,
ऐसी रहमत सदा साईं तेरी मैं पाऊँ,
साईं जी, साईं जी, साईं जी, साईं जी,
साईं जी, साईं जी, साईं जी, मेरे साईं जी.....

साईं राम साईं राम साईं राम जी,
साईं श्याम साईं श्याम साईं श्याम जी,
साईं जी, साईं जी, साईं जी, साईं जी……

मैं सदा ही साईं तेरा गुणगान गाँऊं,
तेरे श्री चरणों में अपना शीश नवाऊँ……….

तेरी मूरत पे अपना मैं ध्यान लगाऊँ,
है ये कामना मैं शिर्डी… हर बार आऊं,
साईं जी, साईं जी, साईं जी, साईं जी……..

साईं राम साईं राम साईं राम जी,
साईं श्याम साईं श्याम साईं श्याम जी,
साईं जी, साईं जी, साईं जी, साईं जी….

तेरी भक्ति में साईं…. सदा डूब जाऊं,
तेरा दिव्य दर्शन… पाकर झूम जाऊं,
लीला तेरी सदा ही…. मैं सुनता जाऊं,
है ये कामना मैं शिर्डी… हर बार आऊं,
साईं जी… साईं जी… साईं जी… साईं जी.....

साईं राम साईं राम साईं राम जी,
साईं श्याम साईं श्याम साईं श्याम जी,
साईं जी, साईं जी, साईं जी, साईं जी….
श्रेणी
download bhajan lyrics (444 downloads)