रुकजा औ राधे रानी रुकजा

रुकजा औ राधे रानी रुकजा,
आज मैं फोड़ूंगा तेरा मटका,
छेड़ ना कन्हैया पीछे हटजा,
काहे को फोड़ेगा मेरा मटका.....

जमना पे आ राधे, तुझे बंसी सुनाऊंगा,
बंसी की कसम राधे तुझे हाथ ना लगाऊंगा,
रुकजा औ राधे रानी रुकजा,
आज मैं फोड़ूंगा तेरा मटका....

मैया मुझसे पूछेंगी कहा देर लगायी है,
मैं सच बतला दूंगी तेरा कृष्ण कन्हाई है,
रुकजा औ राधे रानी रुकजा,
आज मैं फोड़ूंगा तेरा मटका....

हे श्याम सूंदर प्यारे तुम पर विश्वास नहीं,
जब याद सताती है रहता कुछ याद नहीं,
रुकजा औ राधे रानी रुकजा,
आज मैं फोड़ूंगा तेरा मटका....

बदनाम ना कर राधे तू लगती प्यारी है,
मैं द्वार तेरे आया अब तेरी बारी है,
रुकजा औ राधे रानी रुकजा,
आज मैं फोड़ूंगा तेरा मटका....
श्रेणी
download bhajan lyrics (361 downloads)