किसी राह पे किसी मोड़ पर

किसी राहा में किसी मोड़ पर,
कही चल ना देना तूं छोड़ कर,
मेरे श्याम सुंदर, मेरे श्याम सुंदर,
किसी राहा.....

तेरा रूप हैं जादू भरा, जीसनें हैं सबका मन हरा,
मैं भी खो जाऊॅं, मैं भी खो जाऊॅं,
इस दरिया में बनके लहर,
मेरे श्याम सुंदर, मेरे श्याम सुंदर,
किसी राहा.....

तेरे नैंन हैं रस से भरे,
रसका नें कई पागल करे,
धसका भी ढूंढे दर बदर,
मेरे श्याम सुंदर, मेरे श्याम सुंदर,
किसी राहा.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (418 downloads)