साई बाबा चले आ रहे है

देखो देखो वो देखो उधर से साई बाबा चले आ रहे है,
अपने भगतो की फरयाद सुन के साईं बाबा चले आ रहे है,

अपने प्यारो पे रहमत लुटाने,
दीन दुखियो के दुखड़े मिटने,
सबके दामन मुरादो से भरने,
साईं बाबा चले आ रहे है....

मन से साईं का सुमरण करो जी,
साईं के रंग में तन मन रंगों जी,
भूले भटको को रास्ता दिखने,
साईं बाबा चले आ रहे है,

इस तरह तो न साहिल से पुशो,
अपने मन की निगाहों से देखो,
साफ़ दीखते है दिल नजर से,
साईं बाबा चले आ रहे है.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (956 downloads)