योगी जी के राज में

जय श्री राम का नारा बोलो,
अब ऊँची आवाज़ में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
मोदी जी के राज में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
योगी जी के राज में.......

बड़े समय के बाद अवध में,
ऐसा कोई आया है,
रामलला का भवन अवध में,
देखो भव्य बनाया है,
ऐसा लगता है अब आ गये,
फिर से राम राज्य में,
ऐसा लगता है अब आ गये,
फिर से राम राज्य में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
मोदी जी के राज में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
योगी जी के राज में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
मोदी जी के राज में.........

भोलेनाथ के भगत ने देखो,
भोले को सजाया है,
दूर हुई गंगा माता को,
खुद के पास में लाया है,
जान फूंक दी हर हिन्दू में,
अपने ही अंदाज़ में,
जान फूंक दी हर हिन्दू में,
अपने ही अंदाज़ में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
मोदी जी के राज में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
योगी जी के राज में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
मोदी जी के राज में.........

जिसने किया है काम राम का,
उनको मान दिया जाए,
राम के पथ पर चलने वालों,
को सम्मान दिया जाए,
आओ मिलकर हम सब चल दे,
राम भगत के साथ में,
आओ मिलकर हम सब चल दे,
राम भगत के साथ में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
मोदी जी के राज में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
योगी जी के राज में,
भाग्य जाग गए देखो भैया,
मोदी जी के राज में.........
श्रेणी
download bhajan lyrics (281 downloads)