मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया

मेरी जिन्दरी जो तूने बनाई,
मैं तो सूरत पे तेरी फ़िदा हो गया,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
मेरी जिन्दरी जो तूने बनाई,
तू खुदा तू मेरी खुदाई,
मैं तो सूरत पे तेरी फ़िदा हो गया,

तेरा ही कर्म है साई बाबा,
तूने ही दिया है साई बाबा ,
तेरी सूरत जो दिल में समाई,
मेरे मन में वासा तू ही साई ,
मैं तो अपने रामो पे जुदा हो गया,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया

हंजुआ दी सोह मैनु कुछ न भये,
तेरी याद विच दिल रोंदा जाए,
खवाब बी मेरे रूल रूल जाए,
हंजू व् मेरे सुक सुक जाए,
तेरी मूरत जो दिल में समाई दीदार से दिल भर आई,
मैं सेवक तू खुदा हो गया,
मैं तेरा हो गया तू मेरा हो गया
श्रेणी
download bhajan lyrics (858 downloads)