शिरडी भुला ले ऐ साई बाबा

शिरडी बुलाले ऍह साई बाबा,
साई बाबा साई बाबा साई बाबा,

सुना है तेरे दर पे सोइ किस्मत जाग जाती है,
खुशियों से भर जाती है जसिकी झोली खाली है,
नसीबा जगाना ऍह साई बाबा अपना बनना साई बाबा,
साई बाबा साई बाबा साई बाबा,

बाबा हालत देख इसी मैं किसको दिखलाओ,
तेरे दर का भिखारी हु मैं और कहा जाऊ,
बिगड़ी बना ऍह साई बाबा ना ठुकराना साई बाबा,
साई बाबा साई बाबा साई बाबा,

इश्क़ में तेरे हे साई जो भी दीवाना हुआ,
देखते ही देख ते क्या से क्या हो गया,
कोई जलवा दिखाना ऍह साई बाबा,
रेहमत बरसाना साई बाबा,
साई बाबा साई बाबा साई बाबा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (849 downloads)