भक्तो चलो गाते चलो शिरडी चलो

भक्तो चलो गाते चलो शिरडी चलो बाबा ने भुलाया चलो शिरडी चलो रे,

हमें साई का संदेसा कुछ ऐसे मिला रे कल सपने में बाबा का फूल खिला रे,
सपने में देखा मैंने शिरडी प्यारा रे,
बाबा ने भुलाया चलो शिरडी चलो रे,

साई उधि से भक्तो के रोग हरे रे,
जो शिरडी बस जाये उसे पुण्य मिले रे,
सपने में साई सबको भुलाये रे,
साई ने भुलाया चलो शिरडी चलो रे,

बिना तेल के साई ने दीये जलाये रे,
बिछड़े हुए दिलो को साई मिलाये रे,
सपने में साई बड़ा प्यारा लगे रे,
बाबा ने भुलाया चलो शिरडी चलो रे,

ये सपने तो ऐसे गुजर जायेगे,
अब भक्तो को लेके हम शिरडी आएंगे,
काकड़ साई आरती हम मिलके गायेगे,
बाबा ने भुलाया चलो शिरडी चलो रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1045 downloads)