मेरे अंसियो को देखे

मेरे अंसियो को देखे यहाँ कौन साई बाबा,
बेह्ते है साई ये तो इनहे तुम तो पौंचो बाबा,
मेरे अंसियो को देखे.....

मेरी छोटी सी आखियो में आंसू कहा से आये,
दर्द क्या है मुझको कोई पड़ना ही न चाहे,
तुमने भी अपने नज़रे क्यों फेर ली है बाबा,
बेह्ते है साई ये तो इनहे तुम तो पौंचो बाबा,
मेरे अंसियो को देखे.....

कई वार मैंने सोचा मैं शिरडी आउ बाबा,
तेरा साई मुझको पर आया न भुलावा,
कैसे दिखाऊ आंसू जब तक मिलो न बाबा,
बेह्ते है साई ये तो इनहे तुम तो पौंचो बाबा,
मेरे अंसियो को देखे.....


तुमने तो साई जैसे दीये भी थे जलाये,
मैं जल रहा बिरहा में मेरे पास भी ना आये,
विश्वाश है अब मुझको बस तुम पे ही बाबा,
बेह्ते है साई ये तो इनहे तुम तो पौंचो बाबा,
मेरे अंसियो को देखे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (857 downloads)