साई नाथ की पालकी चली साई नाथ की पालकी

साई नाथ की पालकी चली साई नाथ की पालकी,

मेरे घर भी आओ साई नाथ,
मेरे भाग जगाओ साई नाथ,
मेरे कृष्णा साई मेरे सोहने साई तुम हो मेरे साई नाथ,
मेरे शिव शंकर भी तुम हो,
मेरे ब्रह्मा विष्णु तुम हो शिरडी के राजा तुम हो मेरे सोने साई तुम हो,
साई नाथ की पालकी ....

मुझे दर पे भुलायो साई नाथ,
मुझे अपना बनाओ साई नाथ,
मेरे प्यारे साई मेरे सोहने साई,
मेरे घर पधारो साई नाथ
मेरी ज़िंदगी भी तुम  हो मेरी  बंदगी भी तुम हो,
मेरे जीना का मकसद तुम हो मेरे पालनहार तुम हो,
साई नाथ की पालकी चली साई नाथ की पालकी,

हम दर दर भटके साई नाथ मिले तेरा सहारा साई,
ये तेरी इनायत तेरा कर्म है दाता मेरे साई नाथ,
म स निज़ामी  साई नाथ तेरा करते गुण गान,
ये सूंदर तेरी करे पूजा उसके घर भी पदाहरो साई नाथ,
साई नाथ की पालकी चली साई नाथ की पालकी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (941 downloads)