बाबा बड़े महान हो

बाबा बड़े महान हो गुणों की तुम खान हो,
हम को भुला लो अपने पास करू अरदास करू अरदास,
बाबा बड़े महान हो गुणों की तुम खान हो,

सरल सवरूप सत कर मेरे बाबा जी पालनहारी सुख करी मेरे बाबा जी,
रोम रोम करो निधि करी मेरे बाबा जी,
करदो हमारी पूरी आस करू अरदास करू अरदास,
बाबा बड़े महान हो गुणों की तुम खान हो....

माया तुम्हारी साईं जानी पहचानी है,
घर घर गूंज रही तेरी ही कहानी है,
कहते सुना है दानी महादानी है,
मैं भी तुम्हारा बनू दास करू अरदास करू अरदास,
बाबा बड़े महान हो गुणों की तुम खान हो,

संतो के राजा मुझे अपना बना लो,
साईं सत चरणों की धुल  बना दो बिगड़ी बना दो बाबा,
करता हु पूरा विश्वाश करू अरदास करू अरदास,
बाबा बड़े महान हो गुणों की तुम खान हो,
श्रेणी
download bhajan lyrics (853 downloads)