मुझे इश्क़ हो गया

बाबा तेरी आँखों में इश्क़ इश्क़ मुझे इश्क़ इश्क़ मुझे इश्क़,

बाबा तेरी आँखों में साई की आँखों में,
मेरा दिल ये खो गया मुझे इश्क़ हो गया,

दो नैनो के पेच लड़े और दिल घायल कर डाला,
भोली सी सूरत उनकी जिसको मुझे घ्याल कर डाला,
वेचैन हो गई मेरा चैन खो गया,
मेरा चैन खो गया बेचैन हो गई,
इश्क़ इश्क़ मुझे इश्क़ इश्क़........

ऐसा उलझाया लटकन ने अब तक सुलझ ना पाई,
दीप जलाये पानी से तो मैं जादू में आई,
बेहाल हो गई क्या हाल हो गया,
क्या हाल हो गया बेहाल हो गई,
इश्क़ इश्क़ मुझे इश्क़ इश्क़.....

बातो की बारिश ऐसी हुई वो कहते रहे मैं सुनती रही,
मेरा दिल भी मेरे पास नई मैं बार बार ये कहती रही,
मदहोश हो गई मेरा दिल ये खो गया,
मेरा दिल ये खो गया मदहोश हो गई,
इश्क़ इश्क़ मुझे इश्क़ इश्क़.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (822 downloads)