तेरे भक्तो हज़ारो लाखो

तेरे भक्तो हज़ारो लाखो एह मेरे साईं बाबा,
मुझको भी गले लगालो,
एह मेरे साईं बाबा,
तेरे भक्तो हज़ारो लाखो एह मेरे साईं बाबा,

किस्मत का मारा हु मैं कर्मो से हारा हु मैं,
दर तेरे आया बाबा बन जा सहारा,
मुझको चरणों से लगा लो एह मेरे साईं बाबा,
मुझको भी गले लगालो.......

दर तेरे आते है कितने सवाली बाबा,
कोई भी ना जाये दर तेरे से खाली,
मुझे चरणों से लगा लो मुझे अपना दास बना लो एह मेरे साईं बाबा,
मुझको भी गले लगालो..........

आस अधूरी बाबा करदे तू पूरी,
दिन रात करू बाबा तेरी हजुरी,
मुझे अपना दास बना लो मुझको चरणों से लगा लो,
एह मेरे साईं बाबा...


श्रेणी
download bhajan lyrics (792 downloads)